लखनऊ: जेष्ठ माह यानी मई के महीने में गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी (extreme heat) पड़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज गुरुवार को भीषण गर्मी रही है। यहां पर आज 40 से 44 डिग्री तक तापमान जा पहुंचा है। इसके अलावा कई इलाको में भीषड़ गर्मी पड़ी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 15 से 18 मई के मध्य यूपी में और 15 से 17 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में हीट वेव चलने की संभावना है।
यूपी में अगले चार दिन भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा, 15 से 18 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी संभागों में हीट वेव का अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने दोनों संभागों में लू की चेतावनी जारी की, वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर में अलर्ट जारी किया है।
16 मई को हीटवेव की तीव्रता ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, अमेठी, लखनऊ, कानपुर, बहराइच,हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, लखीमपुर समेत कई जिलों में अगले 3 दिन तक हीटवेव की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने 16 और 17 मई को प्रयागराज के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।