मोहम्मदाबाद: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीम करौरी में ससुराल (In law’s house) पक्ष द्वारा षड्यंत्र रचकर एक महिला (daughter-in-law) को घर से निकालने और बच्चों को कब्जे में लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्वर्गीय शाहरुख की पत्नी नाजिश ने कोतवाली प्रभारी को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति का निधन 3 जनवरी 2025 को लिवर इंफेक्शन से हो गया था। पति की मौत के बाद उनके सिर पर तीन छोटे बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई जिनमें पुत्र मोहम्मद अब्बास (6 माह), पुत्री जीनत (5 वर्ष) और अनाया (3 वर्ष) शामिल हैं।
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास मदीना बानो, ससुर सुल्तान खान, जेठ फिरोज खान, साजिद खान, आरिफ खान तथा जेठानियां नगमा बानो, सिमरन बानो और खुशनुमा बानो मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं। इन लोगों ने उसके छोटे बच्चों को अपने पास कर लिया और उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। नाजिश का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर प्राप्त हो गई है और इसे क्षेत्र चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश उपाध्याय को सौंपा गया है। पुलिस ने प्राथमिकता से निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।