अलीगढ़। अलीगढ़ के खैर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गैंगस्टर सुंदर भाटी (Sundar Bhati) के गिरोह ने जेल से रिहा होते ही एक जज की गाड़ी को हाईवे पर रोका और उन्हें धमकाने का प्रयास किया। पुलिस ने इसे रोड रेज का मामला बताते हुए जज अनिल कुमार सिंह की शिकायत को मामूली कहकर रफा-दफा कर दिया।
जज की जान मुश्किलों में फंस गई
गैंगस्टर सुंदर भाटी के गैंग को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार सिंह को नोएडा जाते समय यह खौफनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। फर्रुखाबाद से नोएडा की ओर जाते हुए हाईवे पर पांच लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। एक बोलेरो में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया और असलहे दिखाकर धमकी दी। खतरा भांपते हुए जज ने अपनी कार को पास की सोफा पुलिस चौकी में घुसा दिया, जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।
60 से अधिक मामले दर्ज
गैंगस्टर सुंदर भाटी, जो हाल ही में सोनभद्र जेल से रिहा हुआ है, पर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं। जज अनिल कुमार सिंह ने उसे सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 अक्टूबर को सुंदर भाटी जेल से रिहा हुआ।