मोहम्मदाबाद: इटावा–बरेली हाईवे पर सोमवार को अलावलपुर स्थित चित्रा पेट्रोल पंप के सामने एक इको गाड़ी (Eco car) ने स्कूटी सवार (Scooty rider) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव असुआ निवासी दिवारी लाल का लगभग 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुशवाहा स्कूटी से मोहम्मदाबाद की ओर आ रहा था। चित्रा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए स्कूटी मोड़ते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार इको गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बृजेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंप पर मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने थाना कोतवाली प्रभारी को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जबकि इको गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक आशु यादव ने वाहन को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजा।
घायल को डायल 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर प्रशांत कुमार सेंगर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।