यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पत्रकार समाज का सच सामने लाकर सामाजिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यह बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन फर्रुखाबाद के जिला मंत्री विजय अवस्थी ने पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जय नारायण वर्मा रोड, फतेहगढ़ में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर कटियार को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त सतीश अहिरवार, वीरेंद्र बहादुर सिंह, ओपेन्द्र कुमार बाथम, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विमल अग्निहोत्री, और राम नरेश यादव को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा विजय अवस्थी, उमेश गुप्ता, रत्नेश शुक्ला, और राजू टंडन ने वरिष्ठ साथी ओम प्रकाश सैनी और अवधेश कुमार सक्सेना का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में आगामी योजनाओं और रणनीतियों पर भी चर्चा की गई।
एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ पत्रकार का सम्मान
