यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद। स्थानीय पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में छह लोगों का चालान किया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी अलग-अलग गांवों के निवासी हैं और इन पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का आरोप है। चालान किए गए व्यक्तियों में राजू शाक्य (उम्र: 31 वर्ष), पुत्र नरेशचन्द्र,सजीव कुमार (उम्र: 45 वर्ष), पुत्र नरेशचन्द्र,नरेन्द्र कुमार शाक्य (उम्र: 45 वर्ष), पुत्र गबदूलाल,विकास कुमार(उम्र: 32 वर्ष), पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम हमीरपुर, थाना मोहम्मदाबाद,विमलेश(उम्र: 38 वर्ष), पुत्र स्व. सोनेलाल,अनुराग(उम्र: 26 वर्ष), पुत्र राम रहीस, निवासी ग्राम मोती नगला, थाना मोहम्मदाबाद शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन व्यक्तियों की गतिविधियों से शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्रवाई की है।