18 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

संत आशाराम बापू के स्वास्थ्य की कामना के लिए हवन व मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम

Must read

फर्रुखाबाद। संत आशाराम बापू के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए रामनगरिया पांचाल घाट स्थित उनके आश्रम में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माघ मास के इस विशेष अवसर पर भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति से बापू की पूजा की और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु आशाराम बापू की पादुका पूजन से हुई। इसके बाद आचार्य निर्दोष अघिनोत्री द्वारा बापू की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हवन किया गया। इस हवन में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और ईश्वर से बापू के स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण मातृ-पितृ पूजन था, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन करके उनका आशीर्वाद लिया। यह एक प्रेरणादायक पल था, जो पारिवारिक संबंधों और आदर्शों को प्रकट करता है। सत्संग के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने जोश और श्रद्धा से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के आयोजन से हुआ। सबसे पहले संतों को भोजन कराया गया, उसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक आयोजन में अध्यक्ष शशिकुमार सिंह, उपाध्यक्ष अरुण दीक्षित, महामंत्री संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, राजेश पांडेय, सुनील बाथम, सोनम दुबे, मीनाक्षी सिंह, शालू, तारा श्रीवास्तव, मंजू कुमारी, प्रभा गौड़ समेत सैकड़ों श्रद्धालू मौजूद थे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article