27 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

सांसद की आड़ में अवैध कब्जा, एडीएम के आदेश के बाद भी तहसीलदार ने नहीं की कार्रवाई

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरुपुर राबी में स्थित गाटा संख्या 194 पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है, जिसमें सांसद की आड़ लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। दबंग कौशलेंद्र और धर्मेंद्र, पुत्रगण जगदीश राजपूत, निवासी फत्तेपुर राव साहब ने थाना क्षेत्र के महरूपुर रावी में स्थित उक्त गाटा संख्या 194 (रकबा 0.008 और 0.016) का हिस्सा सहनाज फातिमा, पत्नी यूसुफ खान, और उनके पुत्र मोहसिन, नदीम, आमिर (निवासी भोले मियां मार्केट) का था, जिसे कब्जा कर लिया और असली मालिको और उनके मददगारों को उल्टे फसाने की जुगत में हैं सत्ता का लाभ लेकर दबंगई पर आमादा हैं।
अवैध कब्जेदारों ने राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर इस भूमि पर पूर्व से कब्जा कर लिया था। मालिकाना हक पक्ष की शिकायत पर इस मामले में एडीएम के आदेश के बावजूद तहसीलदार सदर ने मौके पर नाप-जोख और जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई। आरोपियों ने न केवल तहसीलदार पर दबाव डाला, बल्कि शासन को भ्रमित करने के उद्देश्य से झूठी शिकायतें भी करवा रहे।
पीडि़त लोगों का आरोप है कि कब्जेदार खुलेआम दबंगई दिखाते हुए इस मामले में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी और राजनीतिक दबाव के चलते मामले की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
पीडि़त पक्ष ने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके और कानून का राज कायम रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article