यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव कुबेरपुर कुडऱा में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती रात 11 बजे के करीब झोपड़ी अचानक आग का गोला बन गई। झोपड़ी में लेटा युवक गौरव पुत्र रनवीर आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि रनवीर पुत्र लालमन अपनी जगह में झोपड़ी डालकर निवास करते हैं जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई आग इतनी भयानक थी। की झोपड़ी में रखी एक चारपाई एक कुंतल गेहूं 2 कुंटल धान कपड़े दो कुर्सी एक बंडल समरसेबल का पाइप पेंट की जेब में रखे 2000 रूपए तथा गृहस्थी का सामान जलाकर राख हो गया ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद समरसेबल हैंड पंपों से पानी भरकर आग पर काबू पाया गया। वही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई तो हल्का इंचार्ज मौके पर पहुंचे तथा जांच पड़ताल की वहीं पीडि़त के द्वारा लेखपाल अरुण यादव को सूचना दी गई है।
उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग से हुई क्षति का आकलन कर पीडि़त को मुआवजा दिलवाया जाएगा।