यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओमनिवास जटवारा जदीद केंद्र पर भाई दूज का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाइयों और बहनों ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की प्रमुख, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि भाई दूज का पर्व हमें परमपिता परमात्मा के साथ आत्मिक भाईचारे में जोड़ता है। उन्होंने बताया कि परमात्मा के साथ हमारा एक पवित्र और स्वर्गीय संबंध है, जो भाईचारे को दर्शाता है।
शोभा दीदी ने सभी भाई-बहनों को तीन विशेष स्मृतियों का तिलक प्रदान किया – स्वयं की स्मृति, श्रेष्ठ कर्म की स्मृति, और ड्रामा की स्मृति। उन्होंने कहा कि भाई दूज का यह पर्व भाई की आत्मा को बुरी संगत और बुरे कर्मों से बचाकर धर्मराज की सजाओं से मुक्त होने की प्रेरणा देता है। दीदी ने सभी भाइयों के जीवन में खुशहाली और अच्छाई बनी रहने की कामना की।
इस अवसर पर शोभा दीदी ने सभी को रोली, चंदन, अक्षत, सेंट, फूल, आरती, पटका, बैज, स्लोगन वरदान अमृत और मिठाई वितरित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस पावन पर्व पर सुनील गंगासिंह, सुवालाल, रवि, रामशरण, कार्तिकेय, दीनदयाल, अजीत, गोपाल, देव कुमार शर्मा, हेमचंद्र, सत्यम, सुभाष, हुकुम सिंह सहित कई अन्य भाई और माताएँ एवं बहनें उपस्थित रहीं।