यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की स्वीकृति से एवं समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान के निर्देशन में जनपद की विधानसभा कायमगंज के शमशाबाद, इमादपुर थमरई, शहनाई गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर “छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” का आयोजन किया गया।
इस अभियान का संचालन सुमित कन्हैया (प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी छात्र सभा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-नौजवानों के साथ संवाद के दौरान पुलिस भर्ती, नीट पेपर लीक, फीस वृद्धि, और अग्निवीर योजना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। इन मुद्दों से प्रभावित होकर दर्जनों छात्र-नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता सर्वेश अंबेडकर (पूर्व मंत्री/प्रत्याशी कायमगंज), जिला महासचिव श्री इलियास मंजूरी, एवं यूथ प्रभारी पुष्पेंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष) मौजूद रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, श्री राजपाल यादव द्वारा किया गया, और आयोजन में श्री मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष श्री इजहार खां व उनकी पूरी कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे श्री गौरव आजाद (जिला महासचिव), अनिल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष), अरविंद यादव (नगर अध्यक्ष), हिफजुल अली, श्री लालमणि सिंह यादव, सोनू सिंह यादव, अनस, सरवर अंसारी, लाडले खां (जिला उपाध्यक्ष),रामकृपाल, यूसुफ अली, अनुपम, और सुरजीत कुमार भी उपस्थित रहे।