13.5 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

साहब……. संचारी रोगों से कैसे हो मुकाबला, जब गली, मोहल्ला नाली, विद्यालय के सामने भरा पानी

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता

अमृतपुर, फर्रुखाबाद। जिले मे इस समय संचारी रोग अभियान के तहत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन यह अभियान अब केवल कागजों तक सीमित दिखाई दे रहा है। गांव की गलियों मे पानी भरा हुआ है। गलियां कीचड़ से बज बजा रही है लेकिन जिम्मेदार मौन बैठे हैं। बताया जा रहा है कि हुसैनपुर हडाई की गलियों मे पानी व नालियों मे कीचड़ भरा रहता है। सूत्रों की माने तो सफाई कर्मचारी ने गांव मे 7000 रुपए मे युवक की तैनाती की है जिसके हवाले सफाई चल रही है। तथा गूजरपुर गहलवार, परतापुर कलां, किराचन गढ़ैया, हुसैनपुर राजपुर, कुम्हरौर गुडेरा चपरा, भावन, पिथनापुर समेत दर्जनों गांव सफाई कर्मचारियों के अभाव मे चल रहें है जहां 7000 से 8000 रुपए वाले सफाई कर्मचारी काम कर रहे लेकिन जिन को सरकार के द्वारा पक्की नौकरी दी गयी वह मौज ले रहे है। जिम्मेदार ठहरे खंड विकास अधिकारी भी इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। जिसके कारण गांवों मे गंदगी की वजह बीमारियां फैल रही है। वहीं गूजरपुर पमारान मे प्राथमिक विद्यालय के पास गंदगी व गंदा पानी 1 साल से अधिक समय से बह रहा है छोटेलाल के दरवाजे के पास भी पानी का भराव हो रहा है। वहीं बात करे हुसैनपुर राजपुर की तो सामुदायिक शौचालय समुद्र के टापु पर बना नजर आ रहा है जिसके चारों तरफ पानी भरा हुआ है। जिसके लिए कोई भी जाने की रास्ता नहीं है बीते लगभग 7 बरसों से बह बद पड़ा है। संबंधित सचिव व प्रधान पर कार्रवाई कर रिकवरी करनी चाहिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article