लखनऊ। शहर में आम आदमी की जान के लिए खतरा बने खुले नालों को ढकने की दिशा में नगर निगम ने बड़ी और ठोस पहल की है। 110 वार्डों में कराए गए व्यापक सर्वे के बाद नगर निगम ने 200 से अधिक ऐसे स्थानों की पहचान की है, जहां नाले लंबे समय से खुले पड़े हैं और लगातार हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन सभी खतरनाक नालों को ढकने के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है।
पिछले वर्ष शहर में खुले नालों में गिरने से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद शासन-प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाया गया था। जहां-जहां दुर्घटनाएं हुईं, वहां नगर निगम ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए नालों को ढकवा दिया, लेकिन शहर के अन्य हिस्सों में खुले नाले वैसे ही पड़े रहे। इससे लोगों में नाराजगी भी थी। अब नगर आयुक्त द्वारा बजट की मंजूरी मिलने के बाद पूरे शहर में अभियान चलाकर सभी खतरनाक नालों को ढकने की योजना बनाई गई है।
नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश वर्मा ने बताया कि 110 वार्डों में सर्वे कर छोटे और बड़े दोनों प्रकार के नालों की स्थिति का आकलन किया गया है। सर्वे रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कई नाले रिहायशी इलाकों, बाजारों और मुख्य सड़कों के किनारे खुले हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इन सभी स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि नालों को ढकने के साथ-साथ उनकी सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। बारिश के मौसम से पहले नालों की सफाई का अभियान अभी से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार योजना है कि वर्ष में कम से कम दो बार नालों की पूरी तरह से सफाई कराई जाए, ताकि जलभराव और गंदगी की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।
स्वच्छ सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम वार्ड स्तर पर विशेष सफाई अभियान भी चलाएगा। इसके तहत वार्डों के बीच साफ-सफाई, कूड़ा कलेक्शन और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। जो वार्ड बेहतर प्रदर्शन करेगा, उसे नगर निगम की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में सभी जोनल सैनिटरी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नगर निगम का दावा है कि इन प्रयासों से न सिर्फ हादसों पर रोक लगेगी, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।


