फर्रुखाबाद: स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ (Safai Mazdoor Sangh) ने नगर के दो वार्डों में हटाये गये ठेका सफाई कर्मचारियों को का फल वापस लेने और उनकि बाकु मान देर दिलवाने की मांग अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सौंपे गये मांग पत्र में की है।
नगर के वार्ड सं० 2 व 21 में कार्यरत ठेका कर्मचारियों कम से निकाले जाने के सबंध में दिये गये मांग पत्र में कहा गया कि नगर पालिका परिषद् फर्रुखाबाद में वार्ड सं0 02 व 21 में ठेका सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत ईशा पुत्री दिलीप व वृजेश पुत्र राजेश व अनीता पत्नी मूलचन्द्र जो कि लगातार अपना कार्य कर रहे थे को हटा दिया गया व उनका माह जून का वेतन भी रोक दिया गया जिसके सबंध में संगठन द्वारा पूर्व में अवगत भी कराया जा चुका है।
हटाये गये कर्मचारियों को 48 घण्टे के भीतर पुनः कार्य पर लिया जाये तथा माह जून का वेतन दिया जाये अन्यथा संगठन मजबूरन 01 अगस्त से पालिका कार्यालय में आन्दोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन , जिला प्रशासन की होगी। मांग पत्र पे संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार , प्रमोद कुमार, विश्व कुमार समेत अनेक पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।


