24 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

सडक़ हादसे में स्कूल कर्मचारी गंभीर घायल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी सनोज कुमार, जो उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरमौरा बांगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात हैं, शनिवार शाम एक सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे सनोज कुमार बाइक से नवाबगंज से फर्रुखाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह गांव बघौना और महमदपुर के बीच पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वह सडक़ पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस पायलट अवधेश कुमार और ईएमटी ब्रजकिशोर मौके पर पहुंचे और घायल सनोज कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण फार्मासिस्ट आलोक राठौर ने उन्हें जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, लेकिन उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोग और परिजन सनोज कुमार के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन चालक का पता लगा लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article