फर्रुखाबाद: ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन (Rural Development Ministerial Association) की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मत से किया गया इस मौके पर संगठन के संरक्षक गण मौजूद रहे। संगठन के मीडिया प्रभारी जिब्रान खान ने बताया कि विजय कुमार राठौर को अध्यक्ष अजय कुमार संत को महामंत्री अभिषेक मिश्रा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही पीके दुबे उपाध्यक्ष केडी दीक्षित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वाती मिश्रा को संगठन मंत्री, प्रीति तिवारी को उपाध्यक्ष ,ममता राठौर को उपाध्यक्ष सूर्य नारायण त्रिपाठी को एडिटर ,राज भारती को संयुक्त मंत्री व कविता गंगवार विमलेश कुमारी बस शशांक वर्मा को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। इस मौके पर संरक्षक के रूप में राम मोहन भल्ला राकेश सारस्वत, दीपिका त्रिपाठी, प्रमोद दीक्षित आदि मौजूद रहे।


