मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: कस्बे में आज सुबह एक अफवाह (Rumors) ने अचानक हड़कंप मचा दिया। करीब 11:30 बजे यह खबर फैल गई कि एम.आर.यू. पब्लिक स्कूल और रामचंद्र जूनियर स्कूल से कुछ बच्चे (school children) रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। अफवाह फैलते ही नगर में भय और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चिंतित परिजन तत्काल स्कूलों की ओर दौड़ पड़े और अपने-अपने बच्चों का हाल जानने पहुंचे।
दोनों स्कूलों के अध्यापक व प्रबंधन ने परिजनों को आश्वस्त किया कि यह केवल भ्रामक अफवाह है। किसी भी बच्चे के गायब होने की घटना नहीं हुई है। सभी छात्र-छात्राएँ सुरक्षित हैं और समय पर अपने घर भेजे गए हैं। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि “चोरों की तरह बच्चों के गायब होने की बात पूरी तरह गलत और भ्रामक है। अभिभावक न घबराएँ और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।”
प्रशासन ने भी आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की अपुष्ट खबरों को फैलाने से बचें और सतर्क रहते हुए तुरंत पुलिस या जिम्मेदार अधिकारियों को सूचित करें। एक अफवाह ने पूरे कस्बे में हड़कंप तो जरूर मचा दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे सकुशल और सुरक्षित मिले।