– 18 महीने से सेक्टर 142 में किसान यूनियन बलराज का धरना।
– शासन-प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता पर नाराज़गी।
– भाकियू (किसान) के अध्यक्ष पवन ठाकुर ने दिया खुला समर्थन।
अनुराग तिवारी, ज्वाइंट एडिटर
नोएडा के सेक्टर-142 में पिछले 18 महीनों से किसान यूनियन बलराज के नेतृत्व में चल रहे धरना-प्रदर्शन को अब निर्णायक मोड़ पर पहुँचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने खुला समर्थन दिया है।
बलराज भाटी, हातम भाटी, नवीन भाटी समेत अन्य किसान नेताओं द्वारा चलाए जा रहे इस आंदोलन में अब 30 जुलाई को भाकियू (किसान) के सभी प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी नोएडा में जुटेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर ने साफ कहा है:
“अब न्याय होकर रहेगा, चाहे सरकार को कितना भी झुकना पड़े। ये सिस्टम अब किसान की आवाज़ को अनसुना नहीं कर पाएगा।”
प्रशासन की चुप्पी पर भड़के किसान
किसानों का आरोप है कि नोएडा अथॉरिटी ने मुआवजा, पुनर्वास और जमीन से जुड़े अन्य मुद्दों पर वादाखिलाफी की है। तमाम ज्ञापन, संवाद और धरने के बावजूद प्रशासन ने कोई सार्थक कदम नहीं उठाया। किसान नेताओं का कहना है कि
“यह चुप्पी साजिश बन चुकी है, और अब इस अन्याय को देशभर के किसान देख रहे हैं।”
भाकियू (किसान) की ताकत से बदल सकता है समीकरण। पवन ठाकुर के समर्थन के बाद अब यह धरना एक राष्ट्रव्यापी किसान आक्रोश में तब्दील होने की ओर है। 30 जुलाई को नोएडा के सेक्टर 142 में बड़ी संख्या में किसान और पदाधिकारी जुटेंगे और शांतिपूर्ण मगर सशक्त प्रदर्शन करेंगे। 30 जुलाई को पूरे देश से किसान नेता नोएडा में जुटेंगे। किसानों का एलान – “अब न्याय होकर ही रहेगा।”