लखनऊ: किसान पथ (Kisan Path) पर एक सड़क हादसा Road accident) हो गया। हादसे के बाद वाहन का ड्राइवर अंदर ही फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ड्राइवर को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं।


