फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में शनिवार को जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 जुलाई से 31 जुलाई) और दस्तक अभियान (Dastak Abhiyan) (11 जुलाई से 31 जुलाई) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि अभियान को लेकर आवश्यक माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को अभियान को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया वार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं, और यदि किसी भी मरीज में डेंगू या मलेरिया के लक्षण पाए जाएं तो उसका तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि:
सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएं। अभियान का शुभारंभ प्रत्येक तहसील और ब्लॉक स्तर पर स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता जरूरी है, अतः आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई और जलजनित बीमारियों से बचाव की जानकारी दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जिला विकास अधिकारी, तथा स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर निकाय, शिक्षा और ICDS विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।