– साढ़े सात लाख नए अभ्यर्थियों ने कराया ओटीआर
– 10 लाख के पार जा सकता है आंकड़ा
– असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही बढ़ेंगे ओटीआर
प्रयागराज/लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती (LT grade and spokesperson recruitment) और प्रवक्ता भर्ती में इस बार प्रतियोगिता बेहद कठिन होने जा रही है। इन भर्तियों के लिए साढ़े सात लाख से अधिक नए अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग को उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या 11 लाख तक पहुंच सकती है, जो अब तक की किसी भी परीक्षा में सबसे अधिक होगी।
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों और प्रवक्ता के 1518 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आयोग की वेबसाइट पर शनिवार तक कुल 29 लाख 32 हजार 884 अभ्यर्थियों ने ओटीआर करा लिया था, जबकि एलटी ग्रेड का संक्षिप्त विज्ञापन 14 जुलाई को जारी होने के समय यह संख्या लगभग 21 लाख 75 हजार थी। यानी डेढ़ महीने में साढ़े सात लाख से अधिक नए अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू हुए थे। इसके ठीक पंद्रह दिन बाद 12 अगस्त से प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन शुरू हुए। इन दोनों भर्तियों में बीएड की डिग्री अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है, जिससे बीएड अभ्यर्थियों को एक साथ दो बड़ी नौकरियों का अवसर मिल गया है। यही कारण है कि इन भर्तियों में पंजीकरण का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है।
अगर इन भर्तियों में आवेदनों की संख्या 11 लाख या उससे अधिक होती है, तो यह आयोग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बन सकती है। इससे पहले समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए 10 लाख 69 हजार 7 आवेदन प्राप्त हुए थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है। आयोग के अनुसार, एलटी ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती के लिए हर दिन हजारों की संख्या में ओटीआर हो रहे हैं। इसके अलावा आयोग जल्द ही राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है। आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए ओटीआर जरूरी है, ऐसे में पंजीकरण की संख्या और तेजी से बढ़ने की संभावना है।