यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। प्रदेश में सरकार के द्वारा दबंग माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाइयां की जा रही हैं फिर भी अपराधी बेख़ौफ़ घूम कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।
थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव गुडेरा निवासी पीडि़त कमलेश अवस्थी पुत्र रामशरण अवस्थी ने थाने में तहरी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के ही गांव रुलापुर निवासी सुधाकर पुत्र ओमप्रकाश से पैसे व गेहूं का लेनदेन था। जिसको लेकर विवाद चल रहा था। पीडि़त ने बताया कि वह थाने में बीते दिन तहरीर भी दे चुका है। जिसकी रंजिश को मानते हुए दबंग सुधाकर पुत्र ओमप्रकाश, आशुतोष उर्फ कन्हैया पुत्र सुधाकर, मिंटू पुत्र ब्रजकिशोर ने खेत जाते समय अचानक हमला कर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया पीडि़त ने बताया है कि दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए
थाना अध्यक्ष ने बताया है घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।