यूथ इंडिया संवाददाता, मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुडग़ांव निवासी शिशुपाल सिंह, पुत्र राम लाल, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी रिश्तेदारी जनपद कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम हाथिन से वापस आ रहे थे। जब वे झसी रास्ते पर गोसरपुर तिराहे के पास पहुंचे, तब दो बाइक पर सवार होकर आए राकेश, पुत्र बलवीर, अजीत, मनीष, और राकेश, निवासी ग्राम हाथिन, थाना छिबरामऊ ने उनका रास्ता रोक लिया।
आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिशुपाल सिंह दुबारा हाथिन आए तो उन्हें जान से मार देंगे। इसके बाद, उन्होंने शिशुपाल को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं। जब शिशुपाल ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें लात-घूसों से मारपीट की और उनका मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग 8000 रुपए थी, सडक़ पर पटककर तोड़ दिया।
शिशुपाल की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने आरोपियों को ललकारा, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।