25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

रासलीला समाप्त होने के बाद वापस लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई, दो की मौत 16 हुए घायल

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता

अमृतपुर, फर्रूखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब जनपद मथुरा के थाना गोवर्धन के कस्बा महरौली निवासी रासलीला की टीम जनपद हरदोई के कस्बा सवायजपुर के ग्राम साहिबाबाद से रासलीला का कार्यक्रम समापन होने के बाद पिकअप से लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के जमापुर के निकट ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें 16 लोग घायल हो गए सभी घायलों को लोहिया लाया गया। जहां चालक को जिला अस्पताल लोहिया में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जनपद मथुरा की थाना गोवर्धन के कस्बा महरौली निवासी रासलीला के पार्टी के संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता महरौली से 22 तारीख को जनपद हरदोई की कस्बा सवायजपुर में दंडी स्वामी के यहां महायज्ञ का आयोजन था। इस आयोजन में रासलीला का कार्यक्रम भी था।रासलीला कार्यक्रम समापन के बाद सभी लोग पिकअप से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आ रहे थे। तभी जमापुर के निकट पीछे से आ रहे। ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सभी 16 लोग घायल हो गए सभी घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां पर 45 वर्षीय अज्ञात चालक को इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 50 वर्षीय ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायल हुए कलाकार में अतुल (25), सोनू (30), भूंदी (30), पवन (35), रोहिताश (38), चंदन (45) वर्षीय रामेश्वर 45, गोविंद (27), अनिरुद्ध वर्षीय, विष्णु, सृष्टि (6), गौरव (8), तेजपाल (22) हैं। इमरजेंसी पहुंच सीएमएस अशोक प्रियदर्शी ने स्वयं अपनी देख रेख में  इलाज सुरू कराया व मरीजों के इलाज संबंध में जानकारी ली। सीएमएस ने बताया कि जो भी घायल मरीज है उनको बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है सर्जन और हड्डी रोग विशेषज्ञ को तत्काल बुलाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article