16 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

रामलड़ैते बने पिछड़ा वर्ग व्यापर मंडल के अध्यक्ष

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग उद्योग व्यापार मंडल ने रामलड़ैते राजपूत को फर्रुखाबाद जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। रामलड़ैते राजपूत को यह पद उनके पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रति समर्पण और सक्रियता को देखते हुए प्रदान किया गया है।
उनसे 30 दिनों के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करने की अपेक्षा की गई है। जसमई रोड, फर्रुखाबाद निवासी रामलड़ैते राजपूत के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर की और उनका मुंह मीठा कराया।
नियुक्ति पत्र के माध्यम से उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रति महीने होने वाली जिला उद्योग बंधु की बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उनके इस नए पद पर आने से व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं कि वे व्यापारिक समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article