यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव पिथनापुर के मजरा असलानपुर निवासी सुरजीत पुत्र रामवीर अपने गांव से रामगंगा के सोता नाला के किनारे खड़ी बांसी से खेत मे गड़ाने के लिए बांस काटने लिए गया था तभी उसने नाले के किनारे खड़ी बांसी के किनारे कुछ हलचल हुई तो उसने देखा कि वहां पर एक विशालकाय मगरमच्छ बैठा हुआ है जिसको देखकर वीडियो बना लिया जब मगरमच्छ पानी में कूदा तो डरकर युवक मौके से चिल्लाकर भाग खड़ा हुआ।
जब ग्रामीणों की यह बात पता चली तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इक_ा हो गए। तथा 112 नंबर पर फोन से सूचना दी मौके पर पहुंची 112 नंबर के द्वारा जांच पड़ताल की गई लेकिन मगरमच्छ पानी में चला गया था लेकिन मौके पर काफी भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिला फॉरेस्ट अधिकारी को फोन पर सूचना दी गई है।