आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में गढ़ी रामी में आज क्षत्रिय समाज की स्क्त स्वाभिमान रैली की शुरूआत हो चुकी है। राणा सांगा की जयंती पर हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंच रहे हैं। बाइक और कारों के साथ यहां पर भीड़ का हुजूम पहुंच रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ यहां बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ को देख पुलिस के होश उड़ गए हैं। वहीं अभी-अभी शेर सिंह राणा भी आयोजन स्थल पर पहुंच गए हैं। उधर, 26 मार्च को हुए हमले के बाद आज होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के घर पर भी पहरेदारी सख्त कर दी गई है।
सम्मेलन स्थल पर लहराए डंडे और हथियार
आगरा के गढ़ी रामी में आयोजित करणी सेना के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में युवा डंडे और हथियार लेकर पहुंचे हैं। इस दाैरान सम्मेलन में पुलिस फोर्स को देख युवाओं ने हथियार लहराए। गाैरतलब है कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया फ्लैग मार्च
एक ओर गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ बढ़ रही है, वहीं सपा सांसद के आवास की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने एमजी रोड पर फ्लैग मार्च किया। बता दें, एमजी रोड पर ही सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है।