इलाज के दो महीने बाद मौत, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के खिमसेपुर वार्ड संख्या 7 शिवाजी नगर निवासी 50 वर्षीय राजेश कुमार (Rajesh kumar) की मौत ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया। दो महीने पूर्व तेज रफ्तार वाहन (high-speed vehicle) की टक्कर से घायल (injured) हुए राजेश ने बुधवार (20 अगस्त 2025) को सैफई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई सुनील कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में फौती सूचना दी। उन्होंने बताया कि 19 जून की रात करीब 8:30 बजे राजेश कुमार इटावा-बरेली हाईवे पर पसनिंगपुर से लौट रहे थे। तभी नगला बाग रठौरा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
परिजनों ने पहले उन्हें मोहम्मदाबाद व फर्रुखाबाद के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया। इसके बाद कानपुर ले जाया गया और अंत में सैफई रेफर कर दिया गया, जहां लंबा इलाज चलने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी सैफई थाना पुलिस को दी गई है। सैफई पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। राजेश कुमार खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। वे चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके पीछे पत्नी उमा देवी, पुत्र अर्पित (23) व पुत्री अनन्या (18) सहित पूरा परिवार शोकाकुल है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।