यूथ इंडिया संवाददाता
राजेपुर, फर्रुखाबाद। जिले के राजेपुर ब्लॉक ने विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा जारी आकांक्षीय विकास खंड की रैंकिंग में राजेपुर ब्लॉक ने देशभर में 14वां और उत्तर प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय ब्लॉक प्रमुख डॉ. पल्लब सोमवंशी के कुशल नेतृत्व और उनकी अटूट मेहनत को जाता है।
डॉ. पल्लब सोमवंशी के नेतृत्व में राजेपुर ब्लॉक ने विकास के विभिन्न मानकों पर उल्लेखनीय प्रगति की है। लगभग 50 साल पहले स्थापित इस ब्लॉक को पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता था, लेकिन पिछले 3 सालों में डॉ. सोमवंशी की दृढ़ संकल्प और विकास की दिशा में की गई कड़ी मेहनत ने इस ब्लॉक को शीर्ष 20 ब्लॉकों में शामिल कर दिया है।
डॉ. पल्लब सोमवंशी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह पिछले 3 सालों की मेहनत का परिणाम है, जिसने राजेपुर ब्लॉक को पिछड़ेपन से निकालकर देश के अग्रणी ब्लॉकों में लाकर खड़ा कर दिया है। आने वाले 2 सालों में और भी ज़्यादा मेहनत के साथ इस ब्लॉक को और विकसित करने का प्रयास करेंगे।
राजेपुर ब्लॉक की इस उपलब्धि से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है, और डॉ. पल्लब सोमवंशी का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है। उनका लक्ष्य है कि राजेपुर ब्लॉक को एक मॉडल ब्लॉक के रूप में स्थापित किया जाए, जो विकास की दिशा में एक मिसाल बने।