रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुरुवार को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 के लिए टीम की कमान रजत मनोहर पाटीदार (Rajat Patidar) के हाथों में सौंपी गई है।
रजत का प्रदर्शन पिछले दो सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए कमाल का रहा है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचाया था। रजत ने पिछले सीजन खेले 15 मैचों में 177 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 395 रन ठोके थे।