यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद। रोहिला रेलवे अंडरपास के पास रेलवे की पोल संख्या 1302/5 तथा 1302/6 के बीच अज्ञात व्यक्ति की भिवानी से आने बाली कलिंद्री एक्सप्रेस से कट कर मौत हो गई।
जिसकी फौती सूचना प्वाइंटस ए अविनाश सिंह ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में दी। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच होगी। मृतक व्यक्ति ने क्रीम कलर की पेंट तथा फिरोजी कलर की टी शर्ट तथा प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी थी। मृतक का दाया हाथ हथेली से कट गया व सर मे चोटे आई बाए पैर कटा।
स्टेशन मास्टर चंद्र शेखर शुक्ला ने बताया कि कलिंद्री एक्सप्रेस के चालक ने कंट्रोल रूम टुंडला में सूचना दी कि पोल संख्या 1302/5 तथा 1302/6 के बीच अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो गई। घटना का समय लगभग 5:35 का बताया। घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्च ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।