यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फाइलेरिया, जिसे हाथी पांव के नाम से भी जाना जाता है, एक लाइलाज बीमारी है, जिसके उन्मूलन के लिए 10 अगस्त को एक बार फिर दवा का सेवन किया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर क्रिस्चियन इंटर कालेज से एक जागरूकता रैली निकाली गई और नारायण आर्य कन्या महाविद्यालय में एनएसएस की छात्राओं को इस अभियान के बारे में जानकारी दी गई।
रैली और जागरूकता कार्यक्रम में कालेज की प्राचार्या डॉ शशि किरण, डॉ पारुल, क्रिस्चियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार, गौरव एविल, अवधेश खोजी, अमित दयाल, अतुल दास, पीसीआई से शादाब, अनुपम मिश्र और कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में भाग लेने और दवा का सेवन करने की अपील की।
डॉ माथुर ने बताया कि फाइलेरिया एक घातक बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित करती है, जिससे इसके लक्षण देर से नजर आते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल का अभियान 10 अगस्त से शुरू होगा और 28 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर योग्य लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा देंगे।
एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ आलोक बिहारी लाल ने छात्राओं से कहा कि फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए सभी को पांच लोगों को दवा सेवन कराने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि कोई भी अभियान तभी सफल होता है जब समाज का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो।