नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से रेल नीर के दाम कम करने की मांग हो रही थी। अब रेलवे ने 1 लीटर की रेल नीर बोतल की कीमत 15 से घटाकर 14 कर दी है।
रेल नीर देशभर के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सबसे ज्यादा बिकने वाला पैकेज्ड पानी है। कीमत घटने से रोजाना लाखों यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे बोर्ड का कहना है कि इस कदम से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि अवैध पैकेज्ड वाटर की बिक्री पर भी लगाम लगेगी।
यात्रियों ने इस फैसले को ‘छोटी लेकिन राहत देने वाली पहल’ करार दिया है।






