27.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

अचानक राहुल गांधी पहुंचे AIIMS, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों का जाना हाल; दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

Must read

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीती रात अचानक दिल्ली के एम्स पहुंच गए। जहां राहुल ने सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कांग्रेस नेता ने मरीजों के परिजनों को मदद का वादा भी किया।

राहुल गांधी के एम्स दौरा का वीडियो और फोटो कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है।

एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, “इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।

राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

एम्स दौरे के बाद राहुल गांधी ने कहा, “बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता – आज AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं – ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं।” उन्होंने कहा, “केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।”

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article