रायबरेली – चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में शुरू हुआ। जिले भर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु मंदिरों में जुटे। विशेष रूप से रायबरेली के सबसे प्राचीन मां मंशा देवी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
नवरात्रि के पहले दिन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिरों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
मंदिरों में भीड़: हजारों श्रद्धालु पहुंचे, खासकर मां मंशा देवी मंदिर में भारी भीड़।
पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी से निगरानी, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात।
भक्तों ने मां शैलपुत्री को फल, फूल और नारियल अर्पित किए।
मां मंशा देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल।
भक्तों की आस्था के चलते मंदिरों में भजन-कीर्तन और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे भक्तजन सुगमता से दर्शन कर सकें।