कानपुर: ग्राम भूहेरापुर मे शुक्रवार को समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद एवं सामाजिक न्याय की प्रतीक वीरांगना स्व. फूलन देवी (Phoolan Devi) की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व सपा प्रत्याशी रचना सिंह गौतम (Rachna Singh Gautam) ने की। उन्होंने वीरांगना फूलन देवी को याद करते हुए कहा कि फूलन देवी ने जीवनभर शोषण और अत्याचार का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी।
उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय का डटकर मुकाबला किया और समाज के सम्मान के लिए बंदूक तक उठाई। उनका जीवन हमें सिखाता है कि अन्याय को चुपचाप सहने के बजाय उसके खिलाफ आवाज़ उठाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।रचना सिंह गौतम ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने फूलन देवी के संघर्ष और साहस को पहचानते हुए उन्हें संसद भेजने का ऐतिहासिक कार्य किया।
उन्होंने कहा कि फूलन देवी सिर्फ एक महिला नहीं थीं, बल्कि वह सामाजिक न्याय की सशक्त आवाज़ थीं, जिन्होंने समाज में दबे-कुचले वर्ग के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद की। ऐसे में हम सबको उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और हर प्रकार के अन्याय, अत्याचार और भेदभाव का विरोध करना चाहिए।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण और समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रमुख रूप से राधेश्याम निषाद, सुनील निषाद, राजू निषाद, लोकेश अवस्थी, शशिकांत पाल, ऋषभ यादव, पंकज भारती, उर्मिला निषाद, सोनी निषाद सहित कई सम्मानित जन उपस्थित रहे जिन्होंने फूलन देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई को निरंतर जारी रखा जाएगा।


