23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, असलहे लहराने का आरोप

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर क्षेत्र निवासी दो रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हो हुई।थाने पहुंच दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। पक्षों ने एक दूसरे पर हथियार लेकर धमकाने का भी आरोप लगाया है।
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भरखा निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे बताया गया कि वह मबेशी चराकर लौट रहा था । तभी गाँव के ही आरेंद्र सिंह उर्फ लालू पुत्र रामनाथ, मोनू पुत्र रामवीर, भोंदू व राजू पुत्र बैजनाथ, अबनीश उर्फ गोलू पुत्र भूप सिंह, प्रशांत पुत्र सत्यपाल, सुभाष व पंकज पुत्र आदि आ गये।अपने साथ लाए राइफल व तमंचा लहराकर धमकाया।विवाद के दौरान गाँव के प्रधान हर्षबर्धन सिंह भी आदित्य के साथ थे। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
उसको बचाने आयी बहन व पिता के साथ भी आरोपियों ने पीट दिया। उसकी बहन के कान के कुंडल भी छीन ले गए। दूसरे पक्ष से अवनीश पुत्र भूप सिंह ने थाने में तहरीर दी।आरोप लगाया गया कि उसके धान के खेत में जानकर आ गये। जब उसने मना किया तो गाँव के रिंकू नरेंद्र सिंह व प्रधान हर्षबर्धन ने कहा कि जानवर इसी तरह खेत में रहेंगे।इसके साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।दावा किया गया की इस घटना का वीडियो भी उनके पास है। नरेंद्र की पुत्री तमंचा लेकर आई जो हम लोगों के द्वारा छीन लिया गया।
पुलिस ने मोना पुत्री नरेंद्र सिंह, आदित्य प्रताप पुत्र नरेंद्र सिंह व अरविन्द पुत्र भूप सिंह का मेडिकल कराया। दो घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भी रेफर किया गया है। थाना अध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है।जांच की जा रही है।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article