23.2 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

पंजाबी गायक गैरी संधू पर शो के दौरान हमला, हमलावर गिरफ्तार

Must read

सिडनी। पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu) पर हमला होने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में शो के दौरान गैरी संधू (Garry Sandhu) पर हमला हुआ है। हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी संधू (Garry Sandhu) का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया

बताया जा रहा है कि, गैरी संधू (Garry Sandhu) पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया। शो में आए एक उनके एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर गैरी संधू (Garry Sandhu) का गला पकड़ लिया। मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ स्टेज से नीचे उतारा और उसकी धुनाई की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अधिक मिली जानकारी के अनुसार स्टेज पर गाना गाते-गाते गैरी संधू (Garry Sandhu) ने दर्शकों की तरफ उंगली करके एतराज योग इशारा किया। इस एतराज योग इशारे पर भड़के युवक ने स्टेज पर चढ़ कर उन पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी संधू (Garry Sandhu) के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई। बता दें कि पंजाबी गायक गैरी संधू (Garry Sandhu) कई सुपर हिट गाने कर चुके हैं। वह जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। फिलहाल यूनाइडेट किंगडम (UK) में ही रहते हैं

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article