6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

संडे बाजार व मछली–मुर्गा बाजार स्थानांतरण का प्रस्ताव

Must read

फर्रुखाबाद: शहर में बढ़ती अव्यवस्था, यातायात जाम और जनस्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता (social worker) सुधांशु दत्त ने दो अहम जनहित प्रस्ताव रखे हैं। इन प्रस्तावों का उद्देश्य आम नागरिकों को राहत देना और शहर की व्यवस्था को सुचारु बनाना है। सुधांशु दत्त ने कहा कि घूमना बाजार से किराना बाजार तक मुख्य मार्ग पर लगने वाला संडे बाजार (Sunday market) आवागमन में बड़ी बाधा बन चुका है। इससे रोजमर्रा के यात्री, स्कूली वाहन, एंबुलेंस और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि संडे बाजार को किसी सार्वजनिक स्थान—जैसे क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की फील्ड या भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज, बजरिया सुभाष नगर की फील्ड—में स्थानांतरित किया जाए, ताकि यातायात बाधित न हो और बाजार भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर किसी भी प्रकार का विरोध या राजनीति व्यापारी संगठनों द्वारा न की जाए, क्योंकि यह पूरी तरह जनहित का मामला है।

दूसरे प्रस्ताव में उन्होंने लाल सराय, फर्रुखाबाद स्थित मछली बाजार और मुर्गा बाजार को मुख्य बाजार क्षेत्र से हटाने की मांग की। उनका कहना है कि यहां से फैलने वाली दुर्गंध और गंदगी के कारण आसपास के दुकानदारों और आम नागरिकों को गंभीर असुविधा होती है।इसके समाधान के तौर पर उन्होंने इन बाजारों को पक्का पुल, गुदड़ी के पास स्थित नगर पालिका के स्लॉटरहाउस परिसर में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया, जहां पहले से ही इस तरह की गतिविधियों के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध है।

प्रशासन से त्वरित निर्णय की अपील

सुधांशु दत्त ने नगर प्रशासन से अपील की कि दोनों मुद्दों पर शीघ्र निर्णय लेकर अमल किया जाए, ताकि यातायात सुगम हो, स्वच्छता बनी रहे और आम जनता को राहत मिल सके। उनका कहना है कि सुव्यवस्थित शहर ही विकास की पहचान होता है, और ऐसे निर्णयों से फर्रुखाबाद की छवि भी बेहतर होगी।यह मांगें पूरी तरह जनसुविधा, स्वास्थ्य और यातायात सुधार से जुड़ी हैं—इन पर सामूहिक सहमति और प्रशासनिक पहल समय की आवश्यकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article