29.6 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

नवाब सिंह के भाई नीलू यादव पर कसा शिकंजा, होटल के बाद अब स्कूल की कुर्की की तैयारी

Must read

कन्नौज। नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव (Neelu Yadav) की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रशासन द्वारा चंदन होटल की कुर्की के बाद अब नीलू यादव के स्कूल की कुर्की की तैयारी की जा रही है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस स्कूल की कीमत करीब 5 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

प्रशासन ने गैंगस्टर मामले में नीलू यादव की संपत्तियों पर शिकंजा कसते हुए अब उनके स्कूल को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस आज तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में स्थित इस स्कूल की कुर्की कर सकती है।

नीलू यादव और उनके परिवार ने चंदन होटल की कुर्की को गलत बताते हुए इसे पारिवारिक संपत्ति करार दिया था। परिवार और बार एसोसिएशन ने पुलिस पर साजिश का आरोप लगाते हुए कार्रवाई निरस्त करने की मांग की थी।
परिवार का पक्ष है कि होटल मां के नाम पर है और सभी भाइयों का बराबर हिस्सा है। नीलू यादव की कोई अलग संपत्ति नहीं है। प्रशासन लगातार गैंगस्टर एक्ट के तहत नीलू यादव की संपत्तियों पर कार्रवाई कर रहा है।

परिवार और बार एसोसिएशन ने प्रशासन की कार्रवाई को मनमानी और गलत करार दिया है। उनका कहना है कि:नीलू यादव की कोई अलग संपत्ति नहीं है,होटल और स्कूल पारिवारिक संपत्तियां हैं। प्रशासन साजिश के तहत कार्रवाई कर रहा है।

नीलू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। होटल के बाद अब स्कूल की कुर्की की तैयारी ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। परिवार और बार एसोसिएशन ने जहां इन कार्रवाइयों को गलत ठहराया है, वहीं प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कदम उठा रहा है।

इस मामले में प्रशासन की अगली कार्रवाई और परिवार का कानूनी कदम अब कन्नौज के सियासी और कानूनी माहौल को और गरमा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article