40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

पीआरडी जवान सोनपाल की अवैध वसूली, सैलरी नहीं मिलने से जवान परेशान

Must read

फर्रुखाबाद। पड़ोसी जनपद कन्नौज में तैनात जिला युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार द्वारा जिले का भी चार्ज संभाले जाने के बाद, यहां के पीआरडी जवानों के लिए बसूली का नया संकट खड़ा हो गया नया । प्रभारी डीओ के मुंहलगे पीआरडी जवान सोनपाल, की अवैध बसूली से नया विवाद खड़ा हो गया है,नाम न छपने की शर्त पर कई जवानों का कहना है कि वह अवैध वसूली के काम मे लगातार परेशान करता है।जवानों के अनुसार, सोनपाल ने अपनी शर्तों पर काम करने का दबाव बनाता है, वह धमकी देता है, कि यदि किसी ने उसकी शिकायत की, तो वह ड्यूटी से ब्लॉक करवा देगा, जिससे जवानों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। इसके अलावा, पीआरडी जवानों की सैलरी भी महीनों से समय पर नहीं मिल रही है। कर्मचारियों का कहना है कि वे पूरी मेहनत से ड्यूटी पर रहते हुए भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं।एक जवान ने बताया, “हम लोग हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं, लेकिन हमारी मेहनत का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। महीने भर का वेतन अगर समय पर नहीं मिलता है तो हम किससे उम्मीद करें? वहीं सोनपाल की इस तरह की हरकतें और भी परेशान कर रही हैं।”

इस मामले में डीएम आशुतोष द्विवेदी से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन उनके अर्द्ली ने उठाया बोला नोट कर लिया । वहीं, सोनपाल पर लगाए गए आरोपों के बारे में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन वह फिलहाल कोई स्पष्ट बयान देने से बचते नजर आए।

जिले के पीआरडी जवानों के लिए यह स्थिति काफी खराब है, वे चाहते हैं कि प्रशासन उनके वेतन और सम्मान के लिए गंभीर कदम उठाए, ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके।

जिले में इस तरह की अवैध वसूली और भुगतान में देरी की बाते चिंता का विषय बन गई हैं, और यदि जल्दी समाधान नहीं हुआ तो यह और बड़े विवाद का रूप ले सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article