प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शुक्रवार को धान के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में एक युवक का शव (Body) मिला। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर कला गाँव निवासी शुभम गौतम (28) पुत्र मनोज गौतम के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है।
परिजनों के अनुसार, शुभम गुरुवार शाम एक निमंत्रण में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन या तो बंद मिला या गायब। आखिरकार, शुक्रवार सुबह उसका शव एक धान के खेत में मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे, जिससे लग रहा था कि उसकी किसी ने हत्या की है।
रानीगंज क्षेत्राधिकारी विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जाँच जारी है और पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


