फर्रुखाबाद। विधानसभा के ग्राम ऊखरा में प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक 25 से अधिक मकानों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के संदर्भ में, समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 30 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे पीडि़त परिवारों से मिलने ग्राम ऊखरा पहुंचेगा। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, फर्रुखाबाद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, अमृतपुर विधानसभा प्रभारी, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष, और जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवारों से बातचीत करने के बाद, दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पीडि़तों का पक्ष उनके समक्ष रखेगा। इसके साथ ही, इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय को भी भेजी जाएगी। यह जानकारी सपा प्रवक्ता विवेक यादव ने दी।