फर्रुखाबाद: शमसाबाद मंडी स्थल पर बाढ़ राहत सामग्री ग्राम भगवानपुर शमसाबाद मंगलवार को शमसाबाद मंडी स्थल पर बाढ़ राहत सामग्री वितरण (relief distribution) आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल पंकज सिंह द्वारा सम्पूर्ण तैयार कर ली गयी थी परन्तु इस आयोजन में ग्राम वसोला की प्रधान ग्राम नगला वसोला के ग्राम वासियों लगभघ 200-250 व्यक्तियों की भीड इकट्ठा कर कार्यक्रम में अराजकता फैलाने के इरादे से हाजिर हुई इस भीड ने कई असामाजिक तत्व व फर्जी व्यक्ति शामिल थे। इन लोगों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया कि अभी ग्राम की पात्रता सूची तैयार की जा रही है।
अतः पात्रता सूची तैयार करने के उपरान्त वितरण कर दिया जायेगा परन्तु यह लोग नहीं माने और नगला बसोला प्रधान मंजू देवी तथा उनके पति सोरन के द्वारा भीड़ को उकसाकर राहत सामग्री को अवैध तरीके से ले जाने का प्रयास किया गया तथा सरकारी कार्यक्रम में वाधा उत्तपन्न करने का प्रयास किया गया काफी समझाने का प्रयास किया गया कि अभी ग्राम की पात्रता सूची तैयार की जा रही है।
पात्रता सूची तैयार करने के उपरान्त वितरण कर दिया जायेगा परन्तु यह लोग नहीं माने और नगला वसोला प्रधान मंजू देवी तथा उनके पति सोरन के द्वारा भीड को उकसाकर राहत सामग्री को अवैध तरीके से ले जाने का प्रयास किया गया तथा सरकारी कार्यक्रम में बाधा उत्तपन्न करने का प्रयास किया गया काफी समझाने के उपरान्त तथा पुलिस प्रसासन के सहयोग से भीड को काबू किया गया। तत्पश्चात ग्राम के कोटेदार चन्द्रपाल पुत्र फूल सिंह । मंडी में बुलवाकर वहाँ मौजूद भीड में लोगों की पहचान शुरु की गयी तथा उनके आधार कार्ड चेक किये गये। जिसमें चेक किये जाने पर कई आधार कार्ड नाबालिग, शाहजहाँपुर के निवासी तथा कई अज्ञात व्यक्ति पाये गये।
इस प्रकार से कुल 100 आधार कार्ड पाये गये जो इस तहरीर के साथ संलग्न कर दे रहा हूँ नगला वसोला प्रधान मंजू देवी तथा इनके पति सोरन के द्वारा सरकारी योजना में आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपना राजनैतिक हित साधने के लिये अज्ञात व्यक्तियों को इकट्ठा कर उनको लाभ पहुँचाने की कोशिश की गयी व कानून व्यवस्था शांति व्यवस्था भग की गयी तथा अराजतकता फैजाई गई तथा सरकारी आयोजन में बाधा पहुँचाई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दिया है।