कानपुर देहात। रूरा थाना पुलिस ने उलरापुर गांव में हुए युवक की हत्या (Murder) के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिजनों की शिकायत पर इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
उलरापुर गांव में कुछ दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने आठ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, प्रिया सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, “जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
पुलिस वारदात के पीछे के कारणों की भी जांच कर रही है।