यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में घटित घटनाओं को लेकर पुलिस की लापरवाही के खिलाफ सुधीर कुमार दिवाकर ने एस.पी. को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। प्रार्थना पत्र में 26 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच कई घटनाओं की जांच और रिपोर्ट प्रस्तुत करने में देरी का आरोप लगाया गया है। प्रार्थना पत्र के अनुसार, 10 फरवरी 2021 को दी गई सूचना के बावजूद, 13 मार्च 2023 तक जांच रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। इस देरी के कारण पीडि़त को न्याय नहीं मिल पाया है। सुधीर कुमार दिवाकर ने पुलिस प्रशासन पर फर्जी रिपोर्ट तैयार करने का भी आरोप लगाया है, जिससे सत्य को दबाने की कोशिश की गई है। सुधीर कुमार दिवाकर ने न्यायालय से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो