32 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ में उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) फर्रुखाबाद के तत्वावधान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन और पर्यवेक्षण हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि वह उपभोक्ताओं को योजना के लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करे। साथ ही, उपभोक्ताओं को नेट मीटरिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी विद्युत विभाग की होगी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी और एलडीएम को बैंकों के लिए लोनिंग लक्ष्यों को निर्धारित करने का निर्देश दिया। योजना के तहत फर्रुखाबाद जनपद को 14,000 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नई गाइडलाइन के अनुसार, 3 किलोवाट तक के लोन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) की आवश्यकता नहीं होगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि पीओ नेडा सभी वेंडरों के मोबाइल नंबर संबंधित ईओ और बीडीओ को उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हैंडबिल बांटने और अक्टूबर तक 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अपर उप जिलाधिकारी सदर, एलडीएम, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article