26.6 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

8 दिवसीय यात्रा पर रवना हुए प्रधानमंत्री, ब्राजील के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Must read

नई दिल्ली। आज से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की आठ दिवसीय (2-9 जुलाई) यात्रा पर रवना हुए। इन देशों में घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया हैं। वो ब्राजील में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव ब्राजील है। यहां प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील के राजकीय अतिथि प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद सचिव (दक्षिण) नीना मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के निमंत्रण पर 3-4 जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे। इस वर्ष त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय प्रवासियों के आगमन की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। त्रिनिदाद और टोबैगो के वर्तमान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही भारतीय मूल के हैं। संयोग से दोनों पदों पर महिलाएं हैं और दोनों अधिवक्ता हैं।

इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि ने कहा कि 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो में होना है। रियो शिखर सम्मेलन का विषय ‘समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ है। अगले साल भारत विकासशील देशों के इस संगठन की अध्यक्षता करेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 02-03 जुलाई को घाना की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा 30 वर्ष बाद हो रही है। प्रधानमंत्री वहां संसद को संबोधित करेंगे। वे वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री 09 जुलाई को नामीबिया की यात्रा करेंगे और यह यात्रा भी महत्वपूर्ण है। यह यात्रा 27 वर्ष के बाद हो रही है। वर्तमान राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने इस वर्ष मार्च में पदभार संभाला था, यही कारण है कि उनके कार्यकाल की इतनी जल्दी होने वाली यह यात्रा संबंधों को नवीनीकृत करने के लिए बहुत उपयोगी है, साथ ही नामीबिया के साथ हमारे आर्थिक जुड़ाव को भी गहरा करेगी। भारत और नामीबिया लंबे समय से बहुत मजबूत संबंध साझा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी 04-05 जुलाई को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और जन-संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। यह यात्रा भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी को मजबूती प्रदान करेगी। विदेश यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 09 जुलाई को नामीबिया जाएंगे। नाबीबिया का उनका पहला दौरा है। वो राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नदैतवाह से वार्ता करेंगे और नामीबिया

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article