41 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

महाकुंभ हादसे पर पल-पल का अपडेट ले रहे पीएम मोदी, तीसरी बार CM योगी को किया फोन

Must read

प्रयागराज। प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर आज शाही स्नान है। इस बीच सुबह संगम नोज पर एक बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) लगातार सीएम योगी आदित्यनाथ से अपडेट ले रहे हैं। वह लगातार कुंभ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राज्य सरकार से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने अब तक सीएम से 3 बार बात की है और स्थिति सामान्य करने और राहत पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है। साथ ही साथ घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने त्वरित मदद पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया है। बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ से बात कर हर तरह के मेडिकल मदद पहुंचाने की पेशकश की। बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी कुंभ में कंट्रोल के लिए सहायता में लगाने की पेशकश की। सीएम ने योगी ने कहा है कि यूपी प्रशासन मिनिट टू मिनिट नजर रख रहा है।

दरअसल, संगम पर भगदड़ मचने से अफरातफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया। कई अखाड़ों ने शाही स्नान रद्द कर दिया है। मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए हैं, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

भगदड़ पर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, ‘संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है।’

घटना से हम बहुत दुखी हैं- रवींद्र पुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, ‘जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे… जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।’

साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, ‘यह दुखद घटना है, जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।’

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article