यूथ इंडिया संवाददाता
कमालगंज, फर्रुखाबाद। विकास खंड सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के तहत एक उन्मुखी गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर और ब्लॉक प्रमुख पति शीलचंद्र राजपूत ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
विधायक की चेतावनी: लाभार्थियों के साथ पक्षपात नहीं सहन किया जाएगा
गोष्ठी में विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे सर्वे में किसी भी प्रकार के पक्षपात को बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार का भेदभाव हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राठौर ने कहा, किसी भी ग्राम प्रधान को यह अधिकार नहीं है कि वह पक्षपात तरीके से लाभार्थियों का चयन करें। अगर ऐसा होता है, तो हम पत्र लिखकर उन पर कड़ी कार्रवाई करवाएंगे।
ब्लॉक प्रमुख पति शीलचंद्र राजपूत की सराहना
विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने ब्लॉक प्रमुख पति शीलचंद्र राजपूत की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ब्लॉक के हर गांव में विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि राजपूत ने सुनिश्चित किया है कि ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य हो और इसके लिए वह सराहना के पात्र हैं।
बैठक में उपस्थित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या कम देखकर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सचिव आलोक दुबे को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि वह अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। विधायक ने कहा, सचिव सिर्फ ग्राम प्रधान के सचिव नहीं हैं, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत के सचिव हैं। उनका काम है कि वे सभी ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका समाधान करें।
खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्रता और अपात्रता की शर्तों को बैठक में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। ब्लॉक प्रमुख पति शीलचंद्र राजपूत ने भी सचिवों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कुछ सचिवों द्वारा पक्षपात किया जा रहा है, जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।
बैठक में एडीओ पंचायत विनय चौहान, वरिष्ठ सहायक विजय राठौर, एपीओ गौरव सिंह समेत कई सचिव, प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। विधायक ने बैठक के अंत में सभी को योजना के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक लागू करने का निर्देश दिया और कहा कि वे इस बात का ध्यान रखें कि सभी पात्र लोगों को समय पर उनका हक मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हो रहे सर्वे को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के पक्षपात को सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।